आईपीएस GP सिंह के कई संबंधितों के घर भी दबिश, कंप्यूटर ऑपरेटर, CA के घर छापेमारी के बाद चर्चा का बाजार गर्म, सरकार ने निलंबन की…

छत्तीसगढ़ के ताकतवर अफसरों में शुमार आईपीएस अफसर जीपी सिंह के ठिकानों पर ACB के छापों के बाद अब उनको लेकर कई कहानियों के साथ चर्चाओं का बाजार गर्मा रहा है। सरकार के द्वारा इन्हें निलंबित किये जाने की तैयारी की भी चर्चा जोर शोर से की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, जीपी सिंह का पैसा ओडिशा की आयरन ओर (लोह अयस्क) खदानों में लगा है। बड़बिल इलाके की कुछ खदानों में रायपुर के व्यापारियों के माध्यम से यह निवेश करने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जीपी सिंह के नाम पर या उनके करीबियों के नाम पर कई एकड़ जमीन बस्तर में मिल सकती है।
इसके अलावा, एसीबी की एक टीम ने जीपी सिंह के कंप्यूटर ऑपरेटर मनी भूषण के एसबीआई के पास स्थित मकान में छापा मारा है। वहां से कंप्यूटर ऑपरेटर का पूरा सिस्टम जब्त कर लिया गया है।
बताया जा रहा है कि खुफिया सिस्टम से फोन सुनने के शक के चलते ऐसा किया गया है। वहीं राजनांदगांव में भी सिंह के CA के घर पर कार्रवाई चल रही है। वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस और प्रीतपाल सिंह के घर पार भी रेड की गई है।