कांग्रेस जिला अध्यक्ष का पीडब्ल्यूडी को पत्र, सरकारी व्यवस्था पर कब्जे की कोशिश…

महासमुंद। जिले की कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर के एक पत्र ने इन दिनों पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों में हडकंप मचा रखा है। कार्यपालन अभियंता के नाम इस पत्र में डॉ. रश्मि ने लिखा है कि सड़क, पुल और पुलिया निर्माण का पहले कांग्रेस के कार्यकर्ता या फिर उनके प्रतिनिधि जांच करेंगे। इसके बाद ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाए।
इस मामले में पीडब्लूडी के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है, लेकिन पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने बताया है कि पत्र कमीशनखोरी के लिए लिखा गया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के लोग प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए इस तरह की कोशिश कर रहे हैं। इस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और सरकार और कांग्रेस पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को चेतावनी देना चाहिए। इस तरह का दबाव अगर दुबारा बनाया जाए तो एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
इस मामले में पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि मेरे पास ये मामला नहीं आया है| मैं दिखवा लेता हूँ फिर इस पर कुछ बता पाऊंगा| वहीं इस मामले में रश्मि चंद्राकर ने कहा है कि लगातार गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत आ रही थी, ऐसे में मेरा पत्र लिखा जाना कैसे गलत हो सकता है।