स्व.जगन्नाथ अग्रवाल (जगन सेठ) की स्मृति में हुआ रक्तदान शिविर….

54 लोगों ने किया रक्त का दान..
सुनील अग्रवाल खरसिया। नगर के प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विकास अग्रवाल के दादा स्व.जगन्नाथ अग्रवाल जगन (सेठ) झाराडीह वाले की स्मृति में रविवार को सिविल अस्पताल खरसिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 54 यूनिट ब्लड का संग्रह किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं एवं महिलाओं ने भी रक्तदान किया। शिविरके आयोजन में महिला जागृति शाखा खरसिया तथा नगर की समाजसेवी संस्था हेल्पिंग हैंण्ड़स क्लब का सराहनीय योगदान रहा।

समाजसेवा में हमेशा अग्रसर रहने वाली स्व.जगन्नाथ अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती नर्मदा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया, तत्पश्चात रक्तदान प्रारंभ हुआ, जिसमें नगर के युवाओं, युवतियों सहित वरिष्ठ नागरिकों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शिविर में अपने रक्त का दान किया। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद खरसिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए स्वेच्छिक रक्तदान के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। ब्लड डोनेट कैंप में क्लब के सदस्यों, आमजन के साथ खरसिया चौंकी प्रभारी उपनिरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा भी रक्तदान किया गया। खरसिया चौंकी के निरीक्षण के लिये पहुंचे रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने भी अपने मातहतों के साथ कैंप में पहुंचकर युवाओं की हौंसला आफजाई की। आयोजक द्वारा शिविर में पहुंचे अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया। रक्तदान के इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष रामनारायण सोनी (शंटी), सुनील अग्रवाल, प्रहलाद बंसल, थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू, हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर दिलेश्वर पटेल सहित हेल्पिंग हैंड व मायुम की जागृति शाखा के सदस्य उपस्थित रहे।