नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख रूपये की ठगी,मंत्री शिव डहरिया के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज करने की मांग…

रायगढ़।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय करेंगे। भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मार्कण्डेय ने बताया कि मंत्री डहरिया और बलरामपुर कलेक्टर का एकदम ख़ास बताकर जांजगीर-चाँपा ज़िला के मूल निवासी जीवमंगल सिंह टंडन ने सन 2018-19 के दरम्यान 06 बेरोज़गार युवकों से नौकरी लगाने के नाम पर 19 लाख रुपए की उगाही की थी।
बाद में पीड़ित युवकों की शिकायत पर एसएसपी द्वारा आरोपी टंडन के ख़िलाफ़ सरस्वती नगर थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। श्री मार्कण्डेय ने कहा कि आरोपी टंडन ने मंत्री डहरिया को 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले 40 लाख रुपये चुनाव जीतने के लिए देने का ख़ुलासा किया है। भाजपा अजा मोर्चा ने इसे गंभीर आपराधिक मामला बताते हुए इस मामले में मंत्री डहरिया को सह आरोपी बनाने की मांग की है।