आईजी डांगी का कहना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई….

बिलासपुर। कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में लोगों में भ्रम पैदा करने वाले संदेश सोशल मीडिया में वायरल करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने तत्काल कार्रवाई की बात कही है. इस संबंध में उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है।
आईजी डांगी ने कहा कि यह देखने में आ रहा है कि कुछ लोग जानबूझकर, तो कुछ लोग मामले की गंभीरता को न समझते हुए कोविड-19 वैक्सीन के बारे में बेबुनियाद मैसेज सोशल मीडिया के माध्यम से बिना सोचे-समझे वायरल करते हैं, जो कि न केवल मानवता के खिलाफ है बल्कि एक अपराध भी है. ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई न केवल मैसेज बनाने वाले के खिलाफ होगी, बल्कि मैसेज को लोगों में वायरल करने वालों के खिलाफ भी राष्ट्रीय आपदा अधिनियम के साथ साथ महामारी अधिनियम के तहत भी की जाएगी. लोगों से अपील भी किया है ऐसे भ्रम से दूर रहें, साथ वैक्सीन सुरक्षित को सुरक्षित बताते हुए अपना नंबर आने से वैक्सीन जरूर लगाने की अपील की।