हाईकोर्ट द्वारा टूलकिट मामले में डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा की याचिका पर सुनवाई पूरी….

रायपुर। टूलकिट मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा की याचिका पर बहस पूरी हो गई है और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है।
बता दें कि टूलकिट मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर निरस्त करने याचिका दाखिल की थी।
इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और एडवोकेट जनरल सतीशचंद्र वर्मा और डॉ रमन और संबित पात्रा की ओर से वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी और वकील बर्मन ने इस मामले में पैरवी की है।