राज्य में 28 सीएसपी बनेंगे एडिशनल एसपी, बिलासपुर कोतवाली के निमेश, खरसिया के पीताम्बर पटेल भी शामिल…

रायपुर।
खबर है कि गृह विभाग के सचिव सुब्रत साहू के अध्यक्षता में बीते गुरुवार को DPC की बैठक हुई थी। इसमें लम्बी चर्चा के बाद प्रमोट होने वाले राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों के नाम तय कर लिए गए थे| अब नामों की सूची गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पास हस्ताक्षर के लिए भेजी जाएगी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि इस महीने सभी 28 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी।