नोएडा में दो महिलाओं समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड….

नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक हनी ट्रैप गिरोह की दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया और पुलिस ने मौके से 25,000 रुपये बरामद किए। नोएडा सेक्टर 39 थाने के जवानों ने आरोपियों को सोम बाजार सदरपुर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनती उर्फ पूरनलाल, लकी उर्फ अर्श, सना उर्फ काजल, दीपा चौहान और कुलदीप कुमार के रूप में हुई है. उनके कब्जे से पुलिस ने एक होंडा सिटी कार, आठ मोबाइल फोन, एक घड़ी, एक पर्स, एक ड्राइविंग लाइसेंस और चार एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार महिलाएं मॉल, बार और पब में आने वाले लोगों से बातचीत करती थीं और उन्हें हनी ट्रैप में फंसाती थीं। महिलाओं ने आगे स्थानों का पीछा करते हुए उनसे पैसे वसूल किए। वे उन लोगों को एक निश्चित स्थान पर बुलाते थे और उन्हें शराब पिलाते थे। फिर उनके वीडियो रिकॉर्ड कर आपत्तिजनक स्थिति में उनकी तस्वीरें क्लिक कर उन्हें ब्लैकमेल किया करते थे।