डेटा सुरक्षा कानून जल्द संसद में होगा पेश…रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फिर एक बार डेटा सुरक्षा कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा, डेटा एक बड़ी सम्पत्ति के रूप में उभर रहा है। हम अपने डेटा सुरक्षा कानून पर काम कर रहे हैं और यह जल्द ही संसद में जाएगा।
बता दें भारत में बड़े पैमाने पर डेटा चोरी के मामले हो चुके हैं, जैसे 2017 में याहू कम्पनी के करीब 3 अरब एकाउंट पर हैकर्स ने हाथ साफ कर दिया था।