सतर्क..मेडिकल स्टोर्स से दवा खरीदते वक्त ये लाल निशान जरूर देखें…

डॉक्टर से बिना पूछे लोग अक्सर मेडिकल स्टोर से दवा खरीद लाते हैं, इसलिये सरकार इसको लेकर कई अहम जानकारियां दे रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दवा के पैकेट पर लाल निशान हो तो उस दवा का सेवन बिना डॉ के परामर्श के न करें। लाल निशान का मतलब होता है, ‘इस तरह की दवाए बिना डॉ. के पर्चे की नही दी जा सकती।’ एंटीबायोटिक दवाओ के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए ये लाल पट्टी दी जाती है।