जारी हुआ निर्देश, अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन …

जारी हुआ निर्देश, अब नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन …

रायपुर। सरकार अब प्रदेश में लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं है, जिसके लिए बाकायदा कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं, निर्देश में कहा गया है कि जिन जिलों में भी 8% से कम पोजेटिविटी रेट पाई गई हो उन जिलों को अब अनलॉक कर दिया जाए।

गौरतलब है की जिन जिलों में 8 प्रतिशत से ज्यादा पोजेटिविटी रेट है, वहां अभी लॉक डाउन लगा रहेगा। हालांकि अभी प्रदेश में 25 जिलों में पोजेटिविटी रेट 8 से कम है, जबकि 3 जिले सूरजपुर, धमतरी और रायगढ़ में पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है, संडे लॉक डाउन सिर्फ उन्ही जिलों में रहेगा, जहां पोजेटिविटी रेट 8 से ज्यादा है, बाकी जगहों पर सातों दिन दुकानें खुलेगी।

राजधानी में खुलेंगे चिन्हांकित 11 बाजार

राजधानी रायपुर में मंगलवार से पूरी छूट के साथ चिन्हांकित 11 बाज़ारों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया था, हालांकि 17 मई से राजधानी रायपुर में बाज़ारों को अनलॉक करने की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, जिला प्रशासन ने 11 बाज़ारों को चिन्हांकित कर सम-विषम(ऑड-ईवन) या लेफ्ट-राइट नियम लागू किए थे, जिसे अब हटाते हुए दोनों ओर की दुकानों को खुलने की अनुमति रायपुर कलेक्टर ने ज़ारी कर दी है।

खुलने वाले बाज़ार हैं…..

  1. गोल बाजार
  2. मालवीय रोड
  3. रवि भवन
  4. बंजारी मार्केट
  5. लाल गंगा कॉम्प्लेक्स
  6. जयराम कॉम्प्लेक्स
  7. सदर बाजार
  8. पंडरी कपड़ा बाजार ( सभी 5)
  9. बूढ़ा तालाब से लेकर लाखे नगर
    10.एमजी रोड
    11.गुढियारी बाजार

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *