इस मुसीबत की घड़ी में एक संदेश, सभी अवसर परस्त लोगों के लिए…

इस मुसीबत की घड़ी में एक संदेश, सभी अवसर परस्त लोगों के लिए…

खरसिया। नगर के युवा व्यवसायी योगेश गर्ग का कहना है कि दोस्तों कुछ दिनों से एक अजीब सा माहौल बन गया हैं पूरे देश में हर तरफ बस निराशा , उदासी दिखाई दे रही हैं पता नहीं ऐसा क्यूँ लग रहा है कि जैसे जीवन मे बस एक ही बार कमाने का मौका मिला हैं इसके बाद तो हम कमा नही पायेंगे, कोरोना की पिछली लहर में लोगों ने मास्क औऱ सेनेटाइजर की काला बाजारी करी थी और इस बार तो हद ही कर दी हम लोगों ने प्राण वायु (ऑक्सीजन) तक को हमने अपनी कमाई का जरिया बना लिया।

कुछ दिन में करोड़ों कमा लोगे तो क्या वो पैसे ज़िन्दगी भर चल जायेंगे उसके बाद दुबारा कमाने की आवश्यकता नही पड़ेगी, पैसा जिंदगी से बढ़ कर हो गया हैं क्या पैसा कितना ही क्यों ना हो आपके पास लेकिन ऊपर वाले के खाते में आपकी जितनी ज़िन्दगी लिखी हैं आप उतनी ही जियोगे उसे एक पल भी ज्यादा आपको आपका पैसा नहीं बचा सकता इसका एक उदाहरण याद आता हैं मुझे वो आपको बताना चाहूँगा।

        माईकल जैक्सन इनको दुनिया का बच्चा बच्चा जनता हैं, ये 150 साल जिंदा रहना चाहते थे औऱ इसके लिए इन्होंने तकरीबन 40-50 डॉक्टरों की टीम रखी हुई थी व्यक्तिगत तौर पे अपने लिए, जो हर रोज उनके शरीर को चेक करती थी औऱ उनके पास तो दुनिया के हर संसाधन मौजूद थे फिर भी हम सभी जानते हैं कि उनकी मृत्यु हो चुकी हैं तो आप सोचिये क्या काम आया उनका पैसा रुतबा ऊपर वाले के सामने।

        इसलिए दोस्तों अभी भी वक़्त हैं इंसानियत को जगा लो अपनी नहीं तो अंत नजदीक है जरूरत मंद की मदद करिये, कालाबाजारी से बचिये शायद मजबूरों का साथ देने से उनकी दुवाओं से आपके खाते में कुछ पुण्य लिखे दे ऊपर वाला, दुसरो के चेहरे पे मुस्कान ला कर देखिये एक बार अकेले में भी मुस्कुराएँगे आप हर बार…

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *