कोलकाता में हर दूसरे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव…

महामारी के दौरान चल रहे चुनाव अब बंगाल की जनता पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। न तो सभाओं में कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया और न ही जरूरी एहतियात बरती गई। इसका असर अब दिखाई दे रहा है। बंगाल में कोरोना खतरनाक रूप लेता दिख रहा है। यहां जांच के लिए आ रहे लोगों में हर दूसरा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल से कोरोना को लेकर बेहद चिंताजनक आंकड़े सामने आ रहे है। राजधानी कोलकाता में हर दूसरे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। कोलकाता और उसके आसपास के उपनगरों में हर दूसरे व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
शहर के बड़े जांच केंद्र के एक डॉक्टर के अनुसार कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में जांच केंद्रों में पॉजिटिविटी रेट 45 से 55 प्रतिशत तक दर्ज किया जा रहा है। पूरे देश में बंगाल समेत अन्य राज्यों में हो रहीं चुनावी रैलियों की जमकर आलोचना हो रही है। आज भी बंगाल में सातवें चरण के 34 सीटों के लिए चुनाव जारी है, जिसमें कोलकाता भी शामिल है।
चुनाव आयोग और कोर्ट के आदेश के बाद कोविड प्रोटोकॉल्स का पालन तो हो रहा है, लेकिन संतोषजनक नहीं है।
वर्तमान में राज्य का कोरोना पॉजिटिविटी रेट लगभग 25 प्रतिशत है। शनिवार को राज्य में 55 हज़ार टेस्ट हुए थे, जिसमें 14,281 लोग पॉजिटिव पाए गए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में एक अप्रैल को 25,766 लोगों की जांच हुई थी। इसमें 1,274 लोग पॉजिटिव आए थे। बीते दिन राज्य में 15,889 लोग संक्रमिक्त पाए गए थे और 57 लोगों की जान गई थी।