अजय यादव को रायपुर एसएसपी का प्रभार

रायपुर। राजधानी समेत रायपुर जिले की कमान अब डीआईजी अजय यादव के पास होगी। अजय यादव अभी पीएचक्यू में पदस्थ है।
आरिफ शेख के दौरे में जाने से दिया गया उनका प्रभार
एसएसपी आरिफ शेख विदेश दौरे पर गए हैं, जानकारी के मुताबिक आरिफ शेख यूएसए के दौरे पर गए हैं,और उनका दौरा करीब 12 दिनों का रहेगा, ऐसे में उनका चार्ज आईपीएस अजय यादव को दिया गया है।
बता दें कि सामने दीपावली का त्यौहार है, जो 12 अक्टूबर को है। इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर अहम जिम्मेदारी पुलिस के पास रहती है, लोग त्योहार में अधिक खरीदारी करते हैं, इस दौरान शहर में ट्रैफिक बढ़ जाती है, लूट की वारदात भी बढ़ा जाती है, साथ शांति व्यवस्था बनाए रखना अहम जिम्मेदारी का काम होता है, जिसके लिए राज्य सरकार ने अजय यादव पर भरोसा जताया है।