भिलाई में सोने की ज्वेलरी चमकाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, पीतल का लोटा पॉलिश करके सास, बहू को लिया झांसे में….

भिलाई।
बर्तन साफ करने के बहाने पहुंचे थे ठग
जामुल थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे गजराबाई, उसका पति और उसकी बहू घर पर थे। उसी समय बाइक को दूर खड़ी कर दो व्यक्ति घर पर आए और दरवाजा खटखटाने लगे। पूछने पर बोले कि हम बर्तन साफ करते हंै। पतीला और तांबे का लोटा उन्हें साफ करने के लिए दे दिया। पतीला और लोटा को साफ कर लौटा दिया। महिला को काफी खुश देख ठगों ने कहा कि इसी तरह सोना-चांदी के जेवर को भी चमका देते हंै। महिला अपना हार, मंगलसूत्र, झुमका, बाली दे दिया। इसके बाद सास का हार, मंगलसूत्र बाली भी दे दी। ठग लेकर फरार हो गए।
हल्दी और गर्म पानी लाने कहा और फरार हो गए
पुलिस ने बताया कि महिला ने अपना और सास की ज्वेलरी उसे साफ करने के लिए दे दिया तब ठगों ने सास से हल्दी मंगाया और बहू से गर्म पानी मंगाया। सास व बहू पानी गरम करने किचन में गई। थोड़ी देर बाद पानी गरम करके वापस आई तो दोनों ठग गायब हो गए थे। ठगी की शिकार महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।