‘तुम पत्रकारिता करोगे या जिंदा रहोगे यह मैं तय करूंगा तुमको जिसको बुलाना है बुला लो’ कॉग्रेसी नेता व मनोनीत पार्षद ने पत्रकार को दी धमकी….

‘तुम पत्रकारिता करोगे या जिंदा रहोगे यह मैं तय करूंगा तुमको जिसको बुलाना है बुला लो’ कॉग्रेसी नेता व मनोनीत पार्षद ने पत्रकार को दी धमकी….

प्रदेश में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों के हौंसले अब इतने बुलंद हो गए है कि वे पत्रकार को न केवल जान से मारने की धमकी देते है बल्कि पत्रकारिता न छोड़ने की भी बात कहते है. ये धमकी और मारपीट किसी और ने नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और मनोनीत पार्षद द्वारा की गई है।

ये मामला पेंड्रा का है. यहां के पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा 26 जनवरी को लगभग 12 बजे मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम देख कर अपने निवास की ओर लौट रहे थे. रास्ते में आरोपी हर्ष छावरिया उर्फ हर्रु ने पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा को आवाज देकर रुकवाया और उसके रुकने के बाद उसके मोटरसाइकिल की चाबी निकाल कर रख ली तथा गाली गलौज देकर कहा कि ‘तुम मुझे बहुत घूरता है और उसने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया. आदतन अपराधी के बुलाने पर वहां पहुंचे उसके साथी सुशांत गौतम, श्रीकांत ताम्रकार एवं अन्य साथियों ने पत्रकार को घेरकर जमकर गाली-गलौज करते हुए धमकाने लगे. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से घिरे पत्रकार ने घबराकर अपने अन्य पत्रकार साथियों को फोन पर जानकारी दी कि उसे इन लोगों द्वारा घेर लिया गया है. जिसके बाद हर्ष छावरिया एवं उसके साथियों ने मिलकर पत्रकार को बंधक बनाकर बलपूर्वक मल्टीपरपज पेंड्रा स्कूल की बाउंड्री वाल के अंदर ले गए जहां पहुंचने पर हर्ष छावरिया के बोलने पर श्रीकांत ताम्रकार के द्वारा पत्रकार के जैकेट से मोबाइल निकाल लिया गया ताकि वह पुलिस को फोन ना कर सके तथा सुशांत गौतम के साथ मिलकर उसके फोन की जांच करने लगे. पत्रकार को बंधक बनाए रखने के दौरान वहां आदतन अपराधी एवं उसके साथियों द्वारा उसके साथ लगातार गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी दी जाती रही’.
इस बीच आरोपी हर्ष छावरिया ने अपनी राजनीतिक पहुंच का हवाला देकर दबंगई करता रहा तथा 1 घंटे तक धमकाता रहा और कहता रहा कि तुम मेरे बारे में पुलिस को सूचना देते हो. तुम पत्रकारिता करोगे या जिंदा रहोगे यह मैं तय करूंगा तुमको जिसको बुलाना है बुला लो. बंधक बना पत्रकार 1 घंटे से भी ज्यादा समय तक आरोपी और उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित होता रहा तभी पत्रकार अखिलेश नामदेव एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार दुर्गेश सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।


इस बीच इन पत्रकारों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और बंधक पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा को उनके चंगुल से छुड़ाया परंतु हर्ष छावरिया द्वारा उनके सामने भी सभी पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी गई.
इस मामले में पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा की शिकायत पर पेंड्रा पुलिस ने आरोपी हर्ष छावरिया उर्फ हरु उसके साथी सुशांत गौतम, नवीन विश्वकर्मा एवं श्रीकांत ताम्रकार सभी निवासी पेंड्रा के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पेंड्रा थाने की टीआई  युवराज के मुताबिक आरोपी हर्ष छावरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की तरफ से भी शिकायत की गई है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *