विधान परिषद में अपने मोबाइल पर अश्लील क्लिप देखते दिखाई दिए विधायक…

कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस के लिए शुक्रवार को शर्मनाक स्थिति बन गई. पार्टी के एमएलसी प्रकाश राठौड़ विधान परिषद में अपने मोबाइल पर अश्लील क्लिप देखते दिखाई दिए. कुछ कैमरा पर्सन द्वारा ली गई तस्वीरें दिखाती हैं कि राठौड़ पोर्न क्लिप देख रहे थे. बाद में राठौड़ ने मीडिया से कहा कि वो इंटरनेट पर कुछ नहीं देख रहे थे बल्कि मोबाइल से अवांछित वीडियो डिलीट कर रहे थे.
राठौड़ ने दी सफाई-डिलीट कर रहा था पुराने वीडियो
राठौड़ ने कहा-मैं सामान्य तौर पर सदन में मोबाइल लेकर नहीं आता. लेकिन इस बार मुझे कुछ सवाल पूछने थे और इसी वजह से मैं फोन चेक कर रहा था. मैंने महसूस किया कि मेरा स्टोरेज फुल है और फिर मैंने वीडियो क्लिप्स डिलीट करने शुरू किए.
बीजेपी ने की सदन से निष्कासन की मांग
बीजेपी के प्रवक्ता ने इस मामले पर कहा है-ये ऊपरी सदन है. ये विद्वत लोगों की सदन मानी जाती है और गलत कारणों से इसकी बदनामी हो रही है. आखिरी बार कांग्रेस ने ही सदन में खूब बवाल किया था. अब फिर उनकी पार्टी का एक सदस्य अश्लील वीडियो देखते पकड़ा गया है. मैं उम्मीद करता हूं कि प्रकाश राठौड़ के खिलाफ डीके शिवकुमार सख्त कदम उठाएंगे और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देंगे.