आधे घंटे के भीतर DSP से तीन थाने छीने गए,जांजगीर SP ने आदेश बदला…

रायपुर। IG की कार्रवाई के निर्देश का मजाक उड़ाने की खबर जैसे ही प्रकाशित हुई, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। चंद मिनटों बाद ही SP ने अपना आदेश पलटते हुए DSP संदीप मित्तल की ट्रैफिक से छुट्टी हो गयी, बल्कि उनसे तीन थानों का चार्ज भी छिन लिया गया। अब संदीप के पास सिर्फ शिवरीनारायण थाना का चार्ज है। आपको बता दें कि ट्रैफिक डीएसपी संदीप मित्तल के खिलाफ IG की कार्रवाई के निर्देश के बजाय और पावरफुल बनाने की खबर प्रसारित हुई थी।
संदीप मित्तल के साथ दो अन्य अधिकारियों के भी ट्रांसफर आर्डर जारी हुए हैं। संजय कुमार महादेवा को थाना बलौदा भेजा गया है, वहीं एसडीओपी दिनेश्वरी नंद को अब नावागढ़, पामगढ़, अकलतरा, जांजगीर चौकी व नैला का चार्ज दिया गया है। वहीं संदीप को पुलिस लाइन भेजकर शिवरीनारायण का ही एकमात्र चार्ज दिया गया है।