इनके संरक्षण में रखा था 102 किलो सोना, अचानक हो गया गायब…

जब्त किया हुआ सोना जिसके कस्टडी में हो और वहीं से वह गायब हो जाय तो उसकी जांच कौन करेगा ? यह वाकया पेश आया है CBI के साथ। उसके कस्टडी में रखा 102 किलो सोना गायब हो गया, जिसकी कीमत लगभग 43 करोड़ आंकी गई है। अब कोर्ट ने इसके जांच का जिम्मा पुलिस को दिया है। हालांकि CBI ने यह कहकर इसका विरोध किया है कि इससे उसकी इज्जत कम हो जाएगी।
मामला तमिलनाडु CBI का है। 2012 में MMTC मिनरल्स एंड मेटल्स ट्रेडिंग कारपोरेशन के सुराणा कार्यालय से 400.47 किलो सोना जब्त किया था और इसे फर्म के वाल्ट में ही सील कर दिया गया था। जिसकी चाबी CBI के विशेष कोर्ट ने CBI को सौंपी थी। इसके बाद यहां सील किये गए सोना में से 102 किलो सोना गायब हो गया। मामला कोर्ट में गया जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले।के जांच का जिम्मा स्थानीय पुलिस को दे दिया इसके बाद मामला विवादों में आ गया।
कोर्ट ने CBI के इस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि इस मामले की जांच का जिम्मा किसी बड़े एजेंसी को दिया जाय। पुलिस को जांच का जिम्मा दिए जाने से CBI की प्रतिष्ठा धूमिल होने की बात याचिका में कही गई थी। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कोर्ट ने कहा- यह CBI के लिए अग्नि परीक्षा हो सकती है लेकिन उनके हाथ यदि पाक साफ है तो वे बच जाएंगे अन्यथा उसकी कीमत उन्हें चुकाना पड़ेगा।
CBI ने इस मामले की जांच का जिम्मा विशेष CBI टीम या NIA से कराए जाने की मांग की थी लेकिन जज ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता, कानून इस तरह के आक्षेप की मंजूरी नहीं देता। सभी पुलिसकर्मियों पर भी विश्वास किया जाना चाहिए। पुलिस से जांच न करवाने की बात कहना गलत है।