तहसीलदार की गाड़ी को घेरकर ड्राइवर से की मारपीट,पुलिस ने किया आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज….

तहसीलदार की गाड़ी को घेरकर ड्राइवर से की मारपीट,पुलिस ने किया आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज….

खबर जशपुर जिले के तुमला थाना इलाके से आ रही है जहाँ बीती शाम तहसीलदार की गाड़ी को घेरकर तहसीलदार के ड्राइवर से मारपीट की गई है।हमलावरों के मार से ड्राइवर के घायल होने की खबर है। तुमला थाना पुलिस ने जनपद सदस्य कृष्णा यादव ,नंदलाल यादव एवं अन्य आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मूताबिक घटना शुक्रवार के शाम की है जब तहसीलदार फरसाबहार सुनील गुप्ता जोरन्दा झरिया की ओर से वापस लौट रहे थे तभी शाम करीब साढ़े 6/7बजे तुमला थाना से एक या डेढ़ किमी पहले स्टेट हाईवे के पास चारपहिया और दो पहिया सवार करीब 10 से 15 लोगो ने तहसीलदार सुनील गुप्ता की गाड़ी को ओवर टेक करके रोक लिया और ड्राइवर श्रवण नायक के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान ड्राइवर श्रवण की कनपटी में डंडा से हमला कर दिया गया जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया।
जानकारी के मूताबिक आरोपियो में से 1 आरोपी जोरन्दा झरिया का जनपद सदस्य है जिसका नाम कृष्णा यादव बताया जा रहा है ।
बहरहाल,घटना का असली कारण जांच और पूलिस विवेचना के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मूताबिक रेत माफियाओं और धान तस्करों के विरुद्ध तहसीलदार सुनील गुप्ता के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों की यह परिणीति है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *