प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही,82,090 नकद के साथ पकड़े गए 6 जुआरी

खरसिया । प्रशिक्षु आईपीएस पुष्कर शर्मा, थाना प्रभारी खरसिया की जुआ रेड कार्यवाही ने दीपावाली के समय सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेलने वालों को चौकन्ना कर दिया है, 30 अक्टूबर की शाम प्रशिक्षु आईपीएस के नेतृत्व में खरसिया पुलिस द्वारा खरसिया में बड़ी जुआ रेड की कार्यवाही की गयी है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खरसिया में ओम प्रकाश मंगल चंद हार्डवेयर गोदाम मेन रोड के पास जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर प्रशिक्षु आईपीएस थाना प्रभारी खरसिया पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा जुआ रेड कार्यवाही किया गया । मौके पर राजेश गर्ग पिता बाबूलाल गर्ग उम्र 52 वर्ष, सिंधी कॉलोनी, आशीष अग्रवाल पिता बंसल अग्रवाल उम्र 44 वर्ष डभरा रोड खरसिया, प्रतीक अग्रवाल पिता अमर अग्रवाल उम्र 30 साल पुत्री शाला रोड खरसिया, दिलीप अग्रवाल ड़ेरिहा पिता स्वर्गीय नरेश अग्रवाल उम्र 45 वर्ष डभरा रोड, प्रहलाद सोनी पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश सोनी 42 वर्ष गंज बाजार खरसिया, नटवर मित्तल पिता पन्ना लाल अग्रवाल उम्र 45 साल छपरी गंज खरसिया को रंगे हाथों पकड़ा गया, जुआ फड से 62,000 तथा जुआरियों के पास से 20,090 जुमला 82,090 तथा ताश की गड्ड़ी जब्ती कर जुआरियों के विरुद्ध थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।