दिनेश्वरी नंद जांजगीर एसडीओपी, एडिशनल एसपी जय प्रकाश और 3 डीएसपी का तबादला निरस्त,

रायपुर। गृह विभाग ने एडिशनल एसपी और तीन डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला आदेश निरस्त कर दिया है. वहीं एक डीएसपी रैंक के अधिकारी का तबादला किया गया है।राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ एसडीओपी के पद पर पदस्थ मणिशंकर चंद्रा का तबादला डीएसपी आप्स बीजापुर किया गया था, जिसे गृह विभाग ने निरस्त कर दिया है। चंद्रा सीएसपी राजनांदगांव के पद पर पदस्थ रहेंगे।
इसी तरह दंतेवाड़ा मुख्यालय में डीएसपी के पद पर पदस्थ दिनेश्वरी नंद का तबादला राजनांदगांव जिले में एसडीओपी गण्डई के पद पर किया गया था। दिनेश्वरी का भी तबादला आदेश गृह विभाग ने निरस्त करते हुए उन्हें जांजगीर जिले में एसडीओपी के पद पर पदस्थ किया है।
इसके साथ ही गृह विभाग ने जय प्रकाश बढ़ई एडिशनल एसपी कोरबा का तबादला गैर कानूनी चिटफंड एवं वित्तीय कंपनियों के नियंत्रण प्रकोष्ठ दुर्ग किया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है, वे पूर्व की भांति कोरबा एएसी के पद पर पदस्थ रहेंगे।