गोवा के डिप्‍टी सीएम ने उनके फोन से अश्‍लील क्लिप भेजे जाने पर शिकायत दर्ज करवाकर दी ये सफाई…

गोवा के डिप्‍टी सीएम ने उनके फोन से अश्‍लील क्लिप भेजे जाने पर शिकायत दर्ज करवाकर दी ये सफाई…

पणजी।

गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत बाबू कावलेकर ने सोशल एक्टिविस्टों के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर उनके स्‍मूार्ट फोन सेअश्लील क्लिप भेजने पर सफाई दी है साथ ही उन्‍होंने पुलिस शिकायत करवाई है। उन्‍होंने बताया कि उसका फोन हैक कर लिया गया था।

बता दें कथित तौर पर गोवा के उपमुख्‍यमंत्री कावलेकर के मोबाइल फोन से एक अश्‍लील संदेश रविवार आधी रात के बाद सोशल एक्टिविस्‍टों के एक समूह में भेजा गया था। चंद्रकांत कावलेकर ने साइबर पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि क्लिप को उसके फोन से व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था जब यह “फोन से यह मैसेज भेजा गया तब वो फोन ऑपरेट नहीं कर रहे थे वो गहरी नींद में सो रहे थे। उन्होंने कहा कि “कुछ बदमाशों” ने “व्हाट्सएप ऑफ गोवा” नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील सामग्री के साथ एक वीडियो भेजा था। वीडियो में “मेरे नाम के साथ कुछ आपराधिक इरादे से जानबूझकर कर ये मैसेज भेजा गया।

उन्होंने ध्यान दिलाया कि वीडियो को उन कई समूहों में से केवल एक को भेजा गया था जिसका वह हिस्सा है। “इसके अलावा, जिस समय यह संदेश भेजा गया था, मैं फोन के पास नहीं था और मैं गहरी नींद में सो रहा था। उनके कहा कि मेरे नाम को बदनाम करने और जनता के सामने मेरी गलत छवि पेश करने के लिए ऐसे कई प्रयास किए गए हैं।null

उपमुख्‍मंत्री ने पुलिस को लिखा कि “मैं उन सभी उपद्रवियों और बेईमान व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं, जिन्होंने मेरे मोबाइल फोन के साथ आपराधिक हैकिंग / छेड़छाड़ की और अश्लील सामग्री अपलोड और उसे भेजा।

बता दें विपक्षी दल भी उपमुख्‍यमंत्री के खिलाफ पुलिस के पास गए। गोवा कांग्रेस ने सोमवार को सुबह 1.20 बजे व्हाट्सएप ग्रुप में एक अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए गोवा डिप्‍टीसीएम कावलेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। एक अन्य शिकायत, गोवा फॉरवर्ड पार्टी की महिला इकाई द्वारा, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही और कहा कि “यह अच्छी तरह से जानते हुए कि वीडियो प्रकृति में पूरी तरह से कामुक है और यौन स्पष्ट सामग्री है, वास्तव में अश्लील था, वह अभी भी आगे गया और इसे एक सार्वजनिक समूह पर साझा किया, जिससे इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में प्रेषित किया गया। बता दें कावलेकर ने पिछले साल कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा है और उन्हें गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजई सरदेसाई के स्थान पर सरकार में नंबर दो पद दिया गया और उपमुख्‍यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया गया।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *