दिल्ली।
देश में दो-तिहाई या 66.5 फीसदी लोगों का मानना है कि अखबार अभी भी सूचना का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत हैं। हालांकि 29.2 फीसदी लोग इससे सहमत नहीं थे। आईएएनएस और सी वोटर मीडिया ट्रैकर के सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे में शामिल 63.1 फीसदी लोगों ने माना कि कोरोना के बाद पाठकों के लिए अखबार अधिक महत्वपूर्ण हो गए हैं, जबकि 31.2 फीसदी इससे असहमत थे। 75.5 फीसदी ने कहा कि वे अखबार पढऩा इसलिए पसंद करते हैं कि उसमें सभी खबरें और घटनाक्रम सही ढंग से दी जाती हैं, जबकि 12.5 फीसदी ऐसा नहीं मानते हैं। सर्वे में 72.90 फीसदी लोगों ने कहा कि टीवी न्यूज चैनलों की बहस की तुलना में अखबार की रिपोर्ट अधिक जानकारी देती है, जबकि 21.50 फीसदी लोग इससे असहमत थे। सर्वे में पाया गया कि न्यूज को फोन पर सक्रिय रूप से साझा किया जाता है। सर्वे में 68.1 फीसदी लोगों ने कहा, जब मैं कुछ महत्वपूर्ण पढ़ता हूं, तो मैं इसे फोन पर अन्य लोगों से साझा करता हूं। हालांकि, टीवी की पहुंच को देखते हुए 40 फीसदी लोगों ने टीवी न्यूज चैनलों को सूचना के सबसे भरोसेमंद स्रोत के रूप में पहचाना। वहीं 29.2 फीसदी ने इस मामले में अखबार को तवज्जो दी।