कार के शुभारभ में ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सेलेटर , फिर जो हुआ….

कार खरीदना हर परिवार का सपना होता है। ऐसे ही एक इंदौर के परिवार के कार खरीदने के दौरान जो हादसा हुआ उसे जानकर आप चौक जायगे।
शोरूम में कार खरीदने के बाद सास ने अपनी बहू को कार का शुभारंभ करने को कहा। बहू ने जैसे कार को थोड़ा आगे बढ़या उसके के बाद उसने रोकने के लिए ब्रेक की जगह एक्सेलेटर को दबा दिया। कार सीसे की दीवार तोड़कर 3 फिट आगे दूसरे कार पर जा गिरी।
बतया गया है की , इस दौरना किसी को ज्यादा चोट नहीं आई पर पाछो की कार नुक्सान अच्छा-खासा हो गया है। जिस कार ने तकर मरी उसकी कीमत 7 लाख रूपए है। दूसरे कार की कीमत 15 लाख रूपए है।
दोनों गाड़ियों का बीमा कवर होने की वजह से परिवार को ज्यादा आर्थिक नुकसान नहीं हुआ लेकिन शोरूम को हुए नुकसान की भरपाई परिवार और शोरूम मालिक ने 50-50 फीसदी देकर किया. शोरूम संचालक ने परिवार की जानकारी देने से इनकार कर दिया।