स्व0 गजानंद अग्रवाल की स्मृति में मुक्तिधाम को स्वर्ग रथ प्रदत्त,श्रीमती द्रौपदी देवी ने मुक्तिधाम को प्रदान किया वाहन…

खरसिया। नगर के प्रसिद्व उद्योगपति अशोक अग्रवाल (तोता) द्वारा अपने पिता स्व. गजानंद अग्रवाल की स्मृति में अपनी माता द्रौपदी देवी के सौजन्य से एक स्वर्ग रथ नगर के मुक्तिधाम को प्रदान किया गया। स्वर्ग रथ मिलने से अब नगर के दूर दराज के क्षेत्र में किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके परिजनों कोे अंतिम संस्कार के लिये पैदल चलकर आने की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

गौरतलब है कि समय के साथ खरसिया नगर के क्षेत्र में वृद्वि हुयी और लोगों की बसाहट दूर दूर तक होने लगी, एैसे में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को मौहापाली मार्ग स्थित मुक्तिधाम में पैदल चलकर आना पड़ता था, जो कि काफी कष्टदायक था, बरसात के मौसम में यह समस्या और विकट हो जाती थी, मुक्तिधाम सेवा समिति के गजानंद अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय बंसल, नटवर मित्तल, अनिल कुकू, सजन अग्रवाल आदि के द्वारा इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निदान दिलाने के लिये लगातार प्रयास किया जा रहा था।

इसकी जानकारी मिलने पर नगर के क्षेत्र के प्रसिद्व उद्योगपति अशोक तोता के द्वारा अपने पिता स्व. गजानंद अग्रवाल की स्मृति में अपनी माता द्रौपदी देवी के सौजन्य से क्षेत्र वासियों के लिये एक व्यवस्थित स्वर्ग रथ वाहन ,खरसिया मुक्तिधाम को प्रदान किया गया। नगरवासियों ने अशोक अग्रवाल तथा उनकी माता की सराहना करते हुये प्रसन्नता जाहिर करते हुये कहा कि स्वर्ग रथ मिलने से अब दूर दराज से लोगों को अंतिम संस्कार के लिये मुक्तिधाम तक आने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा साथ ही बारिश के दिनों में भी इस वाहन से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा।
