महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को कोरोना, कल बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तल की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव…
रायपुर। रायगढ़ के पूर्व एडिशनल एसपी एवं महासमुंद जिले के वर्तमान में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज होगा।
आपको बता दें कि कल ही बिलासपुर के कलेक्टर सारांश मित्तर की कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी। वहीं हाईकोर्ट के जस्टिस की भी रिपोर्ट पॉजेटिव मिली थी। माना जा रहा है कि कोरोना रिपोर्ट एसपी की पॉजेटिव आने के बाद कई अन्य पुलिस अफसरों को भी अपना टेस्ट कराना होगा, वहीं कईयों को क्वारंटीन होना पड़ेगा।