अंबिकापुर कलेक्टर ने ऑनलाइन पढ़ाई पर लगाई रोक, रायगढ़ में भी अभिभावको द्वारा ज्ञापन देने की तैयारी…

अम्बिकापुर। मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के अभिभावक ने ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था और बच्चों को हो रही मानसिक रूप से तनाव के बारे कलेक्टर को जनकारी दिया अभिभावक का कहना है कि बच्चो के द्वारा लगातार मोबाइल लैपटॉप के कारण आंख की जलन या कमजोरी से बचा जा सके , घंटो बैठने के कारण रीढ़ की हडडी का दर्द से बचा जा सके , ईयर फोन ज्यादा देर तक कान में रहने से सुनने में तकलीफ हो रही है और ये सब कारण सिर में दर्द भी होता है जिसके कारण मानसिक हालत भी अच्छी नहीं होती है। बच्चे को करोना से बचा कर अभिभावक तो रखे है लेकिन मोबाइल और लैपटॉप के रेडीयेशन में अधिक समय तक बच्चे रहने से जरूर समस्या में आ सकते है।अम्बिकापुर कलेक्टर महोदय के द्वारा बच्चो की सेहत को ध्यान में रखते हुए और अभिभावक की परेशानी को समझते हुए ऑनलाइन क्लास को स्थगित किया है।
रायगढ़ में भी अभिभावक कलेक्टर को ज्ञापन देने की तैयारी में…
जनकारी आ रही है कि रायगढ़ में भी अभिभावक की समस्या यही है कुछ अभिभावक का कहना है कि बच्चों को मानसिक रूप से तनाव ऑनलाइन की पढ़ाई की वजह से हो रहा है ईयर फोन लगाकर तीन से चार घँटे एक ही जगह पर बैठना पड़ता है और एक ही बिषय पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है अभिभावक का कहना है कि हम लोग मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर ऑनलाइन पढ़ाई पर रोक लगाने की मांग करेंगे।