देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को श्रद्धांजलि

प्रज्ञा छत्तीसगढ़ परिवार की ओर से देश के पूर्व राष्ट्रपति महान वैज्ञानिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि उनके बहुमूल्य विचार एवं आदर्श हमेशा हम सबके हृदय में जीवित रहेंगे, और हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने अपनी प्रतिभा से भारत को वैश्विक पटल पर विशिष्ट पहचान दिलाई है, युवाओं के प्रेरणा स्रोत कलाम का जीवन कर्तव्य परायणता और देशभक्ति की जीवंत मिसाल है।

दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल कर्मवीर सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर DRDO भवन मे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।