आइये आपको दिखाते है रामायण सीरियल के एक्टर्स की ये दुर्लभ फोटोज़, जिन्हें देखकर आप उसी समय की सैर कर आएँगे..

शूटिंग के समय की तस्वीर. बहुत से किरदार नज़र आ रहे हैं. राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, निषादराज आदि. लेकिन साथ में यह बच्चा कौन है? ये है अरुण गोविल का बेटा ‘अमल’.
रामायण की शूटिंग पर सीरियल की कास्ट के साथ अरुण गोविल का बेटा अमल
लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी को 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने शुभकामना संदेश भेजा था. सुनील की फिल्म तब आने वाली थी. नाम था – ‘फिर आई बरसात’.
सुनील लहरी अपने भाइयों के साथ इंदिरा जी से मिलते हुए. दूसरी ओर इंदिरा का लिखा शुभकामना संदेश और तीसरी फोटो उनकी फिल्म के पोस्टर की.
कैमरे के सामने ‘राम’ और ‘रावण’ की दुश्मनी. कैमरे के पीछे अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी हाथ मिलाते हुए.
शूटिंग के समय अरुण गोविल और अरविन्द त्रिवेदी
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया शूटिंग से इतर एक मौके पर.
अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
रामानंद सागर अरुण और दीपिका को सीन समझाते हुए.
रामानंद सागर के साथ अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया
दीपिका के साथ दिख रहे हैं भाजपा नेता लाल कृष्ण अडवाणी और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
दीपिका लालकृष्ण अडवाणी और नरेंद्र मोदी के साथ
लक्ष्मण का रोल करने वाले सुनील लहरी की पहली फिल्म थी ‘नक्सली’. इसमें मिथुन चक्रवर्ती और स्मिता पाटिल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं.
नक्सली’ फिल्म के सीन में सुनील लहरी और स्मिता पाटिल
सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया ‘रामायण’ सीरियल से पहले भी इकट्ठे काम कर चुके थे. रामानंद सागर द्वारा निर्देशित सीरियल ‘विक्रम और बेताल’ में.
‘विक्रम और बेताल’ सीरियल के सीन में सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया
सुनील लहरी फूल दे रहे हैं जूही चावला को. जूही 1984 में मिस इंडिया बनी थीं.
सुनील लहरी एक्ट्रेस जूही चावला के साथ
राम और कृष्ण को कभी एक साथ देखा है? एक दुर्लभ तस्वीर में गायक अनूप जलोटा के साथ नितीश भारद्वाज (कृष्ण) और अरुण गोविल (राम).
गायक अनूप जलोटा के साथ नितीश भारद्वाज और अरुण गोविल