पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के नाम पर मचाया हंगामा, एसआई और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज….

पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन के नाम पर मचाया हंगामा, एसआई और सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज….

रतनपुर के पास मौजूद खैरा में सोमवार शाम को दो व्यक्ति कार में सवार होकर पहुंचे इसमें से एक ने खुद को एसआई और दूसरे ने सिपाही बताया. इनमें से एक सादी वर्दी में था तो वहीं दूसरे ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. दोनों ने ग्रामीणों को बिलासपुर एसपी ऑफिस से पहुंचने की बात कहते हुए जमकर तमाशा किया. सबसे पहले इन लोगों ने श्रीकांत नाम के एक युवक का शर्ट फाड़कर उससे अपनी गाड़ी पोंछने लगे. इसके बाद गांव के ही एक अन्य युवक प्रीतम का मोबाइल दोनों ने लूट लिया. जब प्रीतम की मां हंगामा मचाने लगी तो दोनों ने मोबाइल वापस किया. इसके बाद रतनपुर क्षेत्र में संचालित कृष्णा ट्रेडर्स के ट्रक को रोककर पूछताछ के नाम पर चालक से सारे दस्तावेज छिन लिए और उसे वापस तक नहीं किया. दोनों गांव में घूम-घूम कर सबसे विवाद करते रहे.

इसके बाद वे राम दुलारी नाम के व्यक्ति को अपने साथ गाड़ी में बिठा कर पचरा के पीछे ले गए, जहां दोनों ने उससे खरीदवाकर जमकर महुआ शराब पिया. शराब के नशे में आकर दोनों फिर से ग्रामीणों के साथ मारपीट करने लगे. दोनों की हरकतों से परेशान ग्रामीणों पुलिस को इत्तला दी गई, जिसके बाद रतनपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और दोनों की कुंडली खंगालने लगे.
ग्रामीणों का कहना है कि रतनपुर पुलिस ने उन्हें दोनों के बिलासपुर आईजी कार्यालय में कार्यरत होने की जानकारी दी, लेकिन जब मीडिया ने इस बात की तस्दीक करनी चाही तो रतनपुर पुलिस ने खामोशी ओढ़ ली. इधर ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, जिसके बाद रतनपुर से लेकर बिलासपुर तक हंगामा मच गया.

एक एसआई तो दूसरा है सिपाही

इस मामले में बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रतनपुर में दो सिपाहियों  के उत्पात मचाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद रतनपुर थाने की टीम को मौके पर भेजा गया था, जहां से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है. सब इंस्पेक्टर दिलीप तिवारी आईजी ऑफिस में पदस्थ है, वहीं सिपाही प्रेम उपाध्याय सरकंडा थाने में पदस्थ है. दोनों के खिलाफ थाने एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी जाएगी. कानून सबके लिए एक बराबर है.

देखिये वीडियो …

 https://youtu.be/GIGqNX7g_H0

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *