समाज सेवी मदद करना चाहते हैं तो सीधा मुख्यमंत्री राहतकोष मे जमा करें-एसडीएम

सारंगढ़ एसडीएम चंद्रकांत वर्मा ने समाजसेवियों द्वारा सामग्री वितरण पर रोक लगाने के दिये निर्देश
धारा 144 के उल्लंघन होने एवं सुरक्षा की दृष्टि से उठाया कदम
मुख्यमंत्री राहत कोष में सभी संस्था संगठन समाजसेवी आमजन को सहयोग करने की अपील
धारा 144 के उल्लंघन और सोशल डिस्टेंस का पालन न होने पर नगर के समाजसेवियों तथा दानदाताओं से सारंगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) चंद्रकांत वर्मा ने अपील की है की जिन्हें भी खाद्य सामग्री या अन्य दान जरूरतमंद को देना है वे ग्राम पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में अभिषेक बनर्जी जनपद सीईओ सारंगढ़ मो.न. 7694979296 एवं नगरीय क्षेत्र में संजय सिंह सीएमओ नगर पालिका मो.न. 9906184084 से संपर्क कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा है की आप अपनी सहायता सीधे मुख्यमंत्री सहायता कोष में भी जमा कर सकते हैं ।