जशपुर: एसपी की बड़ी कार्यवाही,थानेदार को किया लाईन अटैच ,लॉक डाउन के दौरान व्यापारी की कर दी थी पिटाई

जशपुर । जशपुर एसपी ने जिले के तपकरा थानेदार किरनेश्वर प्रताप सिंह को लाईन अटैच कर दिया है, थाना प्रभारी किरनेश्वर प्रताप सिंह के ऊपर लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराए जाने के दौरान तपकरा के एल मछली व्यापारी को सड़क पर जमकर पिटाई किये जाने के आरोप है। जानकारी के मुताबिक बिगत 26 मार्च को लॉक डाउन के दौरान मछली का गंदा पानी घर से बाहर फेंके जाने की मौखिक शिकायत की जांच के दौरान थाना प्रभारी द्वारा मछली व्यापारी बसंत चौधरी को जमकर पीट दिया था जिसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंच गई थी । कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंवर इस मामले की जांच कर रहे थे, इनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी जशपुर ने कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी को लाईन अटैच कर दिया है।