BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ के कोरबा में सामने आया 8 वां और कोरोना पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस का आकंड़ा आज और बढ़ गया। हाल ही में लंदन से लौटे एक युवक की आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव निकला है, एम्स के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की है। युवक कोरबा का निवासी है, उसे होम कोरेंटाइन में रखा गया था. बताया जा रहा है कि युवक की दोनों रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. जानकारी के मुताबिक युवक को कोरबा से रायपुर एम्स लाया जा रहा है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव 8 मामलों में से 4 मामले लंदन रिटर्न वालों के हो गए है। रविवार को ही राज्य कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने सभी जिलों के कलेक्टरों से कहा था कि बीते एक महीने में लंदन से लौटने वाले सभी लोगों को क्वारनटाइन किया जाए। आपको बता दें कि प्रदेश में लंदन से लौटे लोगों की संख्या 73 है, अब इस नए केस के बाद माना जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग जल्दी ही सभी को क्वारेंटाइन कर सकता है।