फेक न्यूज़ से रहें सावधान.. जांजगीर चाम्पा जिले के एक गांव में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पाए जाने के फेक न्यूज़ से दहशत..

जबसे कोरोना वायरस भारत आया है तरह-तरह के फेसबुक व्हाट्सएप पोस्ट वायरल हो रहे हैं इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के ब्लॉक मुख्यालय डभरा के अंतर्गत ग्राम धुरकोट में एक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति होने का दावा किया जा रहा है।
इस वायरल पोस्ट को भरपूर शेयर किया जा रहा है लगभग इसको लेकर सभी की मन में भय का माहौल है। आपको बता दें कि वह कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं था कुछ दिन पहले उसे लेप्रोसी नामक बीमारी थी जिसका इलाज चल रहा था उसी दौरान उसे शादी का निमंत्रण जबलपुर से आया और जबलपुर चले गए ट्रेन में आते वक्त किसी कारणवश उनके पैर फिसल गया और पैर पर फिर से चोट आई और चूंकि वह जबलपुर से आए थे उनको और उनके परिवार को होम आइसोलेशन में रखा गया आपको बता दे इनको किसी भी प्रकार से फ्लू के लक्षण नही थे जोकि वह लेप्रोसी 2 के मरीज थे तो उन्हें स्वास्थ्य विभाग डभरा की टीम द्वारा रेफर कर दिया गया था।फिर दिनांक 25 मार्च 2020 को उनकी मृत्यु हो गयी।
प्रज्ञा छत्तीसगढ़ परिवार की आप सभी से अपील है कि कोरोना वायरस के सम्बंध में किसी भी प्रकार की खबर की पुष्टि होने के बाद ही उसे आगे भेजें।
भ्रामक खबरों को वायरल कर लोगों में डर न फैलाएं
ऐसा करने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।