चुनाव प्रचार कर रहे कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी की अचानक तबियत बिगड़ी रायगढ़ के फोर्टीज हॉस्पिटल में चल रहा उपचार…

सरिया। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी नेम चंद अग्रवाल की चुनाव प्रचार के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने से परिजनों सहित इनके चाहने वालो में मायूसी छा गई है, अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाने वाले नेम चंद इस बार कुछ नए सबसे अलग एजेंडे के साथ चुनाव मैदान में उतरे है। नेमचंद अग्रवाल का सपना है कि वे अपने वार्ड सहित पूरे नगर पंचायत में हर वो सुविधा चाहते है जिसकी हम कल्पना भी नही कर सकते। अपने वार्डवासियो के लिए नेमचंद स्वच्छ, सुंदर, विकसित और व्यवस्थित हो शहर अपना का नारा है उनका और उनकी ये सोच सहित संकल्प अपने आप मे नई बात है।

जानकारी के मुताबिक नेमीचंद अग्रवाल सम्भवतः आज स्वस्थ्य होकर वापिस मोर्चा संभाल सकते है उन्होंने मीडिया से होस्पिटलाइज होने के दौरान कहा है कि जल्द ही चुनाव मैदान में फिर से वापसी करेंगे और जनता से समर्थन मांगेगे।