एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाने से मौत’ संचालक डॉ गोयल गिरफ्तार, भारी हंगामे के चलते भारी पुलिस बल तैनात और धारा 144 लागू

रायपुर। राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी स्थित गोयल अस्पताल में युवती को एक्सपायरी डेट वाला इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत हो गयी है। जिसके चलते आक्रोश में सैकड़ों लोगों ने अस्पताल को घेर लिया। जिसके कारण पुलिस ने डॉक्टरों को सुरक्षित किया। बढ़ईपारा निवासी 30 वर्षीय युवती को हल्का सर्दी बुखार की शिकायत के बाद परिजन गोयल अस्पताल लेकर गये थे। जहाँ पैडिकोर इंजेक्शन एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगाते ही युवती का शरीर नीला पड़ गया और थोड़ी देर में युवती की मौत हो गयी।
परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन पर लापरवाही का आरोप लगे है साथ ही अस्पताल प्रबंधन के अड़ियल रवैये को लेकर भी लोग नाराज़ हो गए है। भीड़ के उग्र रवैये को लेकर नाराज़ डॉक्टर एकजुट हो रहे है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन का अड़ियल रवैये बना हुआ है तथा वह ऐसी किसी भी लापरवाही से इंकार कर रहा है। शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है। भीड़ के उग्र रवैये को लेकर नाराज़ डॉक्टर एकजुट हो रहे हैं। डॉक्टर्स एसोशिएशन ने राजधानी के सभी निजी अस्पतालों में काम बंद करने की चेतावनी दी है। डॉक्टर राकेश गुप्ता ने अस्पताल को भारी पुलिस सुरक्षा देने और घटना की जांच करने की मांग की है।
आचार संहिता लागू होने और माहौल तनावपूर्ण होने के चलते समता कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है वहीं धारा 144 भी लागू कर दिया गया है। थाने के अंदर ही डॉक्टर्स बैठ गए हैं जबकि बाहर लोग मौजूद है।