घरवालों से बगावत कर पड़ोस के लड़के से की शादी, 13 दिन बाद दूसरे युवक के साथ भाग गई बीवी

दिल्ली। आजकल के नौजवानों में प्यार भी दो मिनट के मैगी की तरह होता है. जितनी जल्दी प्यार होता है, उससे कहीं जल्दी खत्म भी हो जाता है. कम से कम उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के युवक के साथ तो ऐसा ही कांड हो गया।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ऐसा मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर लोग हैरान हैं और मजे भी ले रहे हैं. यहां एक युवती ने 16 नवंबर को अपने घर वालों से बगावत कर पड़ोस में रहने वाले युवक से शादी कर ली थी. अभी शादी की खुमारी उतरी भी नहीं थी कि युवती दूसरे युवक के साथ भाग गई।
मैनपुरी की इस युवती ने भले ही अपने प्रेमी से शादी करने के लिए घरवालों से बगावत कर दी हो लेकिन सिर्फ 13 दिन में ही उसके प्रेम का भूत उतर गया और दूसरे के साथ फरार हो गई. अब पीड़ित युवक पुलिसवालों से मदद की गुहार लगा रहा है।