रामचरण खिला सकते है वार्ड नं. 16 में कमल

रामचरण खिला सकते है वार्ड नं. 16 में कमल

खरसिया। जैसे जैसे नगरीय निकाय चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे पार्षद चुनाव लडने की चाह रखने वालों द्वारा अपने चिन्हित वार्डो में अपनी सक्रियता बढ़ाना प्रारंभ कर चुके है, इस बार के चुनाव में पार्षदो के द्वारा ही अध्यक्ष चुना जाना है जिससे इस बार का चुनाव रोचक हो गया है और अध्यक्ष पद के दावेदार भी पार्षद के लिये अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है।गौरतलब है कि 21 दिसंबर 2019 को होने वाले नगर पालिका चुनाव के लिये 6 दिसंबर तक चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने वालों द्वारा नामांकन भरा जावेगा और इसी के साथ पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा अब वार्डो में अपनी सक्रियता बढाते हुए लोगों से मेल जोल करना प्रारंभ कर दिये है। ऐसे में वार्ड नं. 16 से इस बार भाजपा नेता नगर मंडल महामंत्री एवं प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता के करीबी माने जाने वाले रामचरण अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

यहां यह बताना लाजिमी है कि रामचरण अग्रवाल पूर्व मे भी भारतीय जनता पार्टी से पार्षद रह चुके हैं, अपने कार्यकाल में उन्होंने वार्ड हित में अनेक कार्य करायें। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले रामचरण अग्रवाल की मजबूत जमीनी पकड एवं मतदाताओं के बीच इनका मेल जोल इनकी जीत सुनिश्चित करती है, यदि भाजपा रामचरण पर विश्वास करके इन्हें अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारती है तो निश्चित तौर पर वार्ड नं. 16 में कमल खिलेगा।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *