जिला अस्पताल की जाँच करने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ, तो डॉक्टर का कारनामा देखकर दंग रह गए….

जिला अस्पताल की जाँच करने पहुंचे जिला पंचायत सीईओ, तो डॉक्टर का कारनामा देखकर दंग रह गए….
गुरुवार को जशपुर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जशपुर जिला पंचायत सीईओ उस वक़्त आवक रह गए जब डॉक्टरों की उपस्थिति पंजी देखा।इस उपस्थिति पंजी में अस्पताल के लगभग सभी डॉक्टर मौजूद थे लेकिन एक डॉक्टर पी केरकेट्टा पंजी में हस्ताक्षर करके भी मौजुद नही थे।बात केवल इतनी ही नही थी सीईओ को तब अचंभित रह गए जब उन्होंने पंजी में देखा कि कल यानि शुक्रवार की उपस्थिति पंजी में भी डॉ पी केरकेट्टा ने एडवांस में साईन कर दिया है। डॉक्टर के इस कारनामे से अचंभित जिला पंचायत सीईओ ने डॉक्टर को दूरभाष के जरिये अस्पताल बुलवाया और कल की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए जाने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि कल भी उनकी ड्यूटी है इसलिए एडवांस में उन्होंने कल के रजिस्टर में भी साईन कर दिया।

बहरहाल डॉक्टर के इस जवाब से अधिकारी संतुष्ट होते नही दिखे और बताया जा रहा कि अब इस मामले में कार्यवाही हो रही है।जिला पंचायत सीईओ ने इस मामले में कलेक्टर जशपुर को रिपोर्ट भेजकर कार्यवाही की अनुसंशा की है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *