मोदी सरकार का आम आदमी को तोहफा, 1 फरवरी 2020 से रेलवे करेगा किराया महंगा

दिल्ली. रेल से सफर करने वालों के लिए महंगाई के दौर में बुरी खबर है. अब रेलवे 1 फरवरी से सभी ट्रेनों का किराया महंगा करने जा रहा है।
नए साल में सरकार ने आम आदमी को बड़ा झटका देने की योजना बनाई है. मोदी सरकार ट्रेन किराये में इजाफा करने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी 2020 से ट्रेन के किराये में करीब दस फीसदी तक बढ़ोतरी होगी।
रेल मंत्रालय जल्द ही रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर ऐलान कर सकती है. रेल मंत्रालय संसद का सत्र खत्म होने के बाद किराये में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. लंबे समय से रेलवे ने किराये में बढ़ोतरी नहीं की है. जिसका असर रेलवे की हालत पर पड़ रहा है. रेल मंत्रालय ने 8 से 10 फीसदी किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है।