CM के निज सचिव अजीत मढ़रिया की छु्ट्टी…भेजा मूल विभाग में…जारी हुआ आदेश

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निज सचिव अजीत मढ़रिया (बजरंगी) को हटा दिया गया हैं। निजी स्थापना में पदस्थ मढ़रिया को उनकी सेवाएं मूल विभाग पीडब्ल्यूडी को लौटा दी गई हैं, जहां वह सहायक ग्रेड तीन के पद पर कार्यरत थे। सीएम के करीबी माने जाने वाले अजीत को हटाए जाने के बाद कई तरह की चर्चाएं होने लगी हैं।