रायगढ़ पुलिस का खून अब आएगा आम आदमी के काम…

रायगढ़ पुलिस का खून अब आएगा आम आदमी के काम…

रायगढ़। आमतौर पर मुजरिमों के पीछे भागने वाली पुलिस को लेकर आम आदमी की धारणा यही होती है कि वर्दी के पीछे एक कड़क और रौबदार व्यक्तित्व होगा,लेकिन असलियत ऐसी नही है। आज रायगढ़ पुलिस अधीक्षक और उनकी पूरी टीम ने जो किया,आज तक ऐसा हुआ नही था।

दरअसल आज रायगढ़ पुलिस टीम ने शासकीय आयुर्वेद अस्पताल में शिविर लगाकर रक्तदान किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह,एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा,सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर सहित सभी एसडीओपी,थानेदार और विभाग के कर्मचारी(ट्रैफिक अमला) शामिल रहे।

https://youtu.be/J4XFypp-ZOU

एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रक्तदान सभी के लिए जरूरी है,और पुलिस विभाग भी रक्तदान के महत्व को अच्छी तरह समझता है,उन्होंने बताया कि शहर में डेंगू फैला हुआ है,ऐसे में ब्लड की जरूरत मरीजों को पड़ेगी,आज पुलिस विभाग की तरफ से तकरीबन 100 लोगों ने रक्तदान किया।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *