खरसिया प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ आज, एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे रही मुख्य अतिथि

खरसिया प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ हुआ आज, एडिशनल एसपी सुरेशा चौबे रही मुख्य अतिथि


खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया में आज रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें लीग के आज 2 मैच संपन्न हुए। कार्यकम के भव्य  शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी का आगमन हुआ वही डीएसपी ब्रजेश तिवारी प्रमुख अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्षता एसडीओपी प्रभात पटेल रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में चौकी प्रभारी अमित तिवारी, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक मनोज गोयल ,बीजेपी नेता महेश साहू, केसीसी के संरक्षक राजेश अग्रवाल , डॉक्टर दिलेश्वर पटेल रहे साथ ही केसीसी के संरक्षक मानस बंसल,केसीसी बंटी कबूलपुरिया, नगर मंडल बीजेपी अध्यक्ष विजय शर्मा , केसीसी कमलेश शर्मा , हेल्पिंग हैंड्स क्लब के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल एवं केसीसी के अरकान खान, मिंटू शर्मा , वारिस अली, नंदू महंत, धवल, फरहाद अहमद , विक्की एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे। वही फीता काट कर सुरेशा चौबे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों से मिले एवं ए एसपी, एसडीओपी, डीएसपी ने बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी भी की।

वहीं सुरेशा चौबे ने उद्बोधन करते हुए सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं आयोजन समिति की प्रशंसा की। आज के दोनों ही मैच काफी रोमांचक रहे जिसमें प्रथम मैच पर टीम योद्धा ने विजय प्राप्त किया एवं द्वितीय मैच में टीम हंटर ने विजय प्राप्त किया। खरसिया क्रिकेट क्लब द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया । आज के मैच में दर्शकों का उत्साह देखते ही बन रहा था । वही केसीसी के संरक्षक मानस बंसल ने बताया कि टॉस का बॉस में हर मैच में टॉस करवाने हेतु सामाजिक संस्थाओं को निमंत्रित किया गया है इसी बेला में आज रोटरी अध्यक्ष अनिल गर्ग एवं सियाराम सखा मंडल मनोज गोयल द्वारा दोनों मैच में टॉस करवाया गया।

वही बंटी कबूलपुरिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में अनेकों आकर्षक इनाम रखे गए है सर्व प्रथम फाइनल विजेता टीम के लिए 1,11,111 इनाम वेदांता वाशरी की और से द्वितीय इनाम 55,555 नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग की और से, मेन ऑफ द सीरीज दीपक मेडिकल की और से, हर मैच में मेन ऑफ द मैच सियाराम ऑटो डील की और से ,हैट्रिक छक्के हैट्रिक विकेट हैट्रिक चौके ,6 बाल पर 6 छक्के के ईनाम सियाराम ऑटो डील के तरफ से दिया जा रहा है। वही इनिंग की प्रथम बाल पर विकेट या छका मारने पर अरकान मोबाइल की और से ईनाम दिए जा रहे है। वही हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा दर्शकों एवं खिलाड़ियों के लिए पेयजल का स्टाल लगाया गया है। वही हर मैच में अत्यधिक छक्के मारने वाले बल्लेबाज को बदमाश मेंस वियर की और से ईनाम दिया जा रहा है। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में भी बेस्ट फील्डर से लेकर बेस्ट कीपर जैसे अनेकों इनाम रखे गए है।

Sunil Agrawal

Chief Editor - Pragya36garh.in, Mob. - 9425271222

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *