खरसिया प्रीमियर लीग का शुभारंभ आज से, केसीसी द्वारा 7 दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन खरसिया में…

खरसिया। धर्म की नगरी खरसिया यूँ तो धार्मिक आयोजन एवं सामाजिक आयोजन के लिए हमेशा ही आगे रहता है साथ ही खेल के प्रति भी खरसिया नगर में उत्साह अलग ही देखते बनता है। खेलों के लेकर खरसिया नगर में अलग ही माहौल रहता है, इस वर्ष खरसिया में खेल प्रेमियों के सहयोग से खरसिया क्रिकेट क्लब के द्वारा खरसिया प्रीमियर लीग के पहले सीजन की एक शानदार शुरुआत की जा रही है। खरसिया प्रीमियर लीग सीजन 1 जो कि 7 दिवसीय क्रिकेट लीग है, सीजन 1 में 10 फ्रेंचाइजी टीम हिस्सा ले रही है। यह लीग खरसिया के महात्मा गांधी कॉलेज मैदान में होने जा रहा है। क्रिकेट लीग का शुभारंभ दिनांक 26 अप्रैल दिन सोमवार को शाम 6 बजे किया जाएगा। इस सीजन की खास बात यह कि क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में प्रोफेशनल अम्पायर और कॉमेंटेटर बाहर से बुलाये गए हैं, साथ ही पूरा टूर्नामेंट का यूट्यूब चैनल में लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम इनाम 1,11,111 तथा द्वितीय इनाम 55,555 है साथ ही अनेक प्रकार के मेन ऑफ द सीरीज हैट्रिक सिक्स एवं अनेकों आकर्षक इनाम रखे गए है। नगर में होने जा रहे इस टूर्नामेंट को लेकर युवाओं में एवं नगरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, साथ ही प्रतियोगी टीमों का उत्साह भी देखते ही बन रहा है। खरसिया क्रिकेट क्लब समिति द्वारा इस टूर्नामेंट को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए जोर शोर से तैयारियों की जा रही है।