सावधान! बाजार में आ गया असली जैसा 500 का नकली नोट, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, जानिए असली-नकली की पहचान…

बाजार में नकली नोट की ऐसी खेप आई है जो बिलकुल असली जैसा दिखता है. गृह मंत्रालय ने हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन नोटों की पहचान करना मुश्किल तो है, लेकिन कुछ सावधानी के साथ इसे असली नोट से अलग किया जा सकता है.
दिल्ली। बाजार में 500 का ऐसा नकली नोट आ गया है, जो पूरी तरह असली जैसा ही दिखता है. गृह मंत्रालय ने भी इस पर चिंता जताते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. सरकार ने चेतावनी दी है कि 500 के यह नकली नोट काफी हद तक असली जैसे दिखते हैं और सामान्य तौर पर इसमें अंतर कर पाना कठिन है, लेकिन सरकार ने कुछ ऐसे पहचान चिन्ह बताए हैं, जिसकी मदद से नकली नोटों को पहचानना मुमकिन होगा. तो, अगर आपके हाथ ऐसे नकली नोट लग जाएं तो इसकी मदद से पहचानना आसान हो जाएगा.
क्या है दोनों नोट में अंतर
गृह मंत्रालय ने बताया है कि वैसे तो नकली नोट असली 500 रुपये के नोटों से बहुत मिलते-जुलते हैं. लेकिन, इसमें स्पेलिंग को लेकर एक गलती हो गई है, जिसकी वजह से इसे पहचाना जा सकता है. 500 रुपये के नकली नोट में यह गलती ‘RESERVE BANK OF INDIA’ के वाक्य में है, जहां ‘RESERVE’ में ‘E’ की जगह गलती से ‘A’ लिखा गया है.
जरा सी चूक और हो जाएगा नुकसान
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह छोटी सी गलती किसी भी आंखों से मिस हो सकती है. यही कारण है कि ये नकली नोट काफी खतरनाक माने जा रहे हैं और बाजार में तेजी से वायरल हो रहे हैं. सरकार ने बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों को भी हाई अलर्ट जारी किया है और उन्हें नकली करेंसी को पहचानने के लिए तस्वीर भी जारी की है. बैंकों से कहा गया है कि ऐसी नोट का पता चलते ही जांच एजेंसियों को सूचित करें.
सरकार ने बनाया नकली नोट पहचानने का सिस्टम
नकली नोट की पहचान करने और उसे बाजार में आने से रोकने के लिए सरकार लगातार सिस्टम अपडेट कर रही है. सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), FICN समन्वय समूह (FCORD) और आतंक वित्तपोषण एवं नकली मुद्रा (TFFC) सेल का गठन भी किया गया है, जो इस पर रोकथाम लगाती है. इसके अलावा नकली नोटों का पता लगाने के लिए सभी बैंक शाखाओं/चिन्हित बैक ऑफिसों और मुद्रा चेस्ट शाखाओं में मशीन लगाई गई है.