खरसिया।
खरसिया। श्री राम जानकी मंदिर खरसिया में भारत के जन-जन में बसने वाले प्रभु श्री राम जी का जन्मोत्सव भक्तिमय वातावरण में धूमधाम से मनाया गया प्रात: काल से प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ लगी रही। श्री राम के भजनों के साथ श्रीराम जानकी मंदिर में प्रभु श्री राम के जन्म समय दोपहर 12 बजे श्री राम जन्मोत्सव के साथ भव्य महाआरती आरती की गई, पश्चात विशाल भंडारे पूरी सब्जी चावल रूपी प्रसाद का वितरण किया गया। संध्या 4 बजे से श्री राम जी की भव्य विशाल पालकी शोभा यात्रा धूमधाम से ढोल तासे गाजे बाजे डीजे एवं भव्य आतिशबाजी के साथ खरसिया नगर में निकाली गई प्रभु श्री राम के मनोहरी दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी जो बार-बार प्रभु श्री राम के अलौकिक रूप के दर्शन कर रही थी जैसे कह रही हो एक बार देखो दिल ना भरेगा बार बार देखो फिर जी करेगा। श्री राम जानकी ट्रस्ट एवं नगर वासियों के सहयोग से आयोजित श्री राम जन्मोत्सव में सांसद राधेश्याम राठिया श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक वरिष्ठ गिरधर गुप्ता, गोपाल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल घनसू, हनुमान अग्रवाल, ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मंदिर के मुख्य पुजारी महंत त्रिवेणी दास सहित खरसिया नगर के प्रबुद्ध जनों, युवाओं, महिलाओं, युवतियों सहित धर्मप्रेमियों की उपस्थिति रही।