हम भगवाधारी है भजन और भगवा रंग में झूमेगा खरसिया…

मशहूर गायिका शहनाज अख्तर का आगमन 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव में
सियाराम सखा मंडल एवं श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा निकाली जाएगी मनोकामना अर्जी निशान यात्रा
खरसिया।

सियाराम सखा मंडल के मनोज गोयल ने बताया कि इस वर्ष भी गंज बाजार प्रांगण को भगवा रंग झंडो से , लाइट और फूलों से भव्य सजाया जा रहा है साथ ही बाबा का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है उन्होंने पूरे अंचल वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने की अपील की है। साथ ही 13 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया जो कि गंज बाजार में होगा। धर्म की नगरी खरसिया में लगातार बड़े धार्मिक आयोजन होते आ रहे है भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सियाराम सखा मंडल निरंतर ही बड़े धार्मिक आयोजन करते आ रहा है। मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर बहुत ही प्राचीन है हर वर्ष यहां अखंड राम सप्ताह का भव्य कीर्तन भी होता है।