बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में ईडी ने IAS जे पी मौर्या, वकील पीयूष भाटिया और रामगोपाल अग्रवाल समेत 9 को भी आरोपी बनाया है…

बहुचर्चित कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक अपराधिक परिवाद पेश कर 9 अन्य को भी आरोपी बना दिया है। इस पूरक परिवाद में एक IAS, एक अधिवक्ता, कांग्रेस नेता सहित 9 लोग शामिल हैं।
इनके हैं नाम
कोयला लेव्ही घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जो पूर्व अपराधिक परिवाद पेश किया गया है, उस परिवाद में बतौर आरोपी आईएएस जय प्रकाश मौर्या, अधिवक्ता पीयूष भाटिया, पूर्व कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, शेख मोईनुद्दीन कुरैशी, पारख कुर्रे, राहुल सिंह, हेमंत जायसवाल और वीरेंद्र जायसवाल के नाम मौजूद हैं।
क्या होगा आगे
ईडी के प्रकरणों में सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय है कि जब किसी प्रकरण में ईडी विवेचना के दौरान गिरफ्तार ना करे और परिवाद में बतौर आरोपी नाम दर्ज करे तो आरोपी को अदालत में उपस्थिति पर सहजता से जमानत मिलती है। लेकिन कतिपय विधि विशेषज्ञों के अभिमत यह भी है कि, सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय हर प्रकरण पर लागू नहीं होगा क्योंकि हर प्रकरण की प्रकृति अलग अलग होती है।