मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे सुब्रत, जून में खत्म हो रहा अमिताभ का कार्यकाल…

रायपुर।
उल्लेखनीय है कि सुब्रत साहू और रेणु पिल्लै छत्तीसगढ़ में सेवाएं दे रहे हैं, जबकि अमित अग्रवाल प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में सेवाएं दे रहे हैं। सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाओं के दौरान कई प्रमुख विभागों में रहे। 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्य किया। चुनाव के बाद सरकार में परिवर्तन के बाद उन्हें प्रमुख सचिव गृह एवं जेल , पंचायत एवं ग्रामीण विकास का भी अतिरिक्त प्रभार मिला । बाद में उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में एसीएस के पद पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने राज्य शासन की कई योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक प्रभावशाली ब्यूरोक्रेट
कोरोना काल में कुछ समय के लिए अमिताभ जैन के स्थान पर उन्हें मुख्य सचिव का प्रभार दिया गया था। अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू यह जिम्मेदारी अमिताभ जैन के अवकाश अवधि के दौरान ही प्रभावी थी।। 1992 बैच के आईएएस अफसर सुब्रत साहू देश के प्रभावशाली ब्यूरोक्रेट्स में से एक हैं। उन्होंने पिछले कार्यकाल में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के साथ गृह, जेल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य व उद्योग, आवास एवं पर्यावरण तथा जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी बखुबी निभाई। वरिष्ठता के मामले में स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्लै उनसे वरिष्ठ हैं, लेकिन साहू एक प्रभावशाली ब्यूरोक्रेट होने के कारण भरोसेमंद हैं।
अधिकारियों से समन्वय और कार्यकुशलता में आगे
छत्तीसगढ़ में नए प्रशासनिक मुखिया की तलाश शुरू होने पर उनके नाम पर लोगों की नजर है। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय बनाने और अन्य मामलों में उन्होंने पिछले कार्यकाल में अपना लोहा मनवाया। सीएम सचिवालय में काम करते हुए उन्होंने सभी विभागों कार्य के बारे में नदीक से जाना है। भाजपा सरकार आने के बाद अब प्रशासनिक कसौटी को प्रमुख रूप से देखा जा रहा है। उन्हें ऐसे अधिकारी की आवश्यकता है जो सभी विभागों में आपसी तालमेल बिठाकर काम को अमली जामा पहनाए। भाजपा सरकार ने हाल ही में उन्हें मंत्रालय में सहकारिता विभाग का दायित्व देकर वापस पदस्थ किया है।
मुख्य सूचना आयुक्त बनाए जा सकते हैं अमिताभ
इस बात की चर्चा है कि राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले एक साल से रिक्त पड़ा है। राजय सरकार ने इस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है। सूत्र बताते हैं कि आने वाले दिनों में अमिताभ जैन को इस पद पर नियुक्त किया जा सकता है। ऐसे में मुख्य सचिव की नियुक्ति आने वाले माह के अंत तक हो सकती है।